छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Maoists Killed Villager In Sukma: सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी के शक में उतारा मौत के घाट - बीजापुर के पालगुड़ा

Maoists Killed Villager In Sukma सुकमा में माओवादियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. मृतक की पहचान कोरसा कोसा निवासी के रूप में हुई है. पुलिस पूरी वारदात की जांच में जुट गई है. Sukma Naxal News

Maoists Killed Villager In Sukma
सुकमा में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 1, 2023, 7:02 PM IST

सुकमा: जिले के मिनपा इलाके में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है. पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए माओवादियों ने ये खूनी खेल खेला और कोरसा कोसा के ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों के काफी दिनों से यह शक था कि ग्रामीण पुलिस तक उनकी सूचनाएं पहुंचाता है. इसके बाद शुक्रवार को उसे मौत के घाट उतार दिया.

ग्रामीण का नक्सलियों ने किया था अपहरण (Naxalite incident in Sukma): पुलिस अधिकारी किरण चव्हाण ने बताया कि "ग्रामीण आंध्र प्रदेश में काम करता था. वहां से वह अपने परिवार से मिलने बीजापुर आया था. बीजापुर के पालगुड़ा से नक्सलियों ने उसकाअपहरणकर लिया था. उसके बाद उसकी हत्या कर दी. पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंची और ग्रामीण के शव को अपने कब्जे में लिया. अब शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. इसके साथ साथ इस वारदात की जांच भी चल रही है."

नारायणपुर में भी नक्सलियों ने की थी ग्रामीण की हत्या: इससे पहले नक्सलियों ने नारायणपुर में एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी. यह घटना जुलाई की है. नारायणपुर जिले के ग्राम रोहताड़ में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के संदेह में गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी.

Naxalites Killed Youth in Sukma: सुकमा में नक्सलियों ने मुखबिरी के आरोप में युवक की हत्या की
धमतरी में नक्सलियों का उत्पात, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
Naxalite Surrender In Sukma: सुकमा में दो नक्सलियों ने किया सरेंडर, एक पर है एक लाख का इनाम

जुलाई में बीजापुर में माओवादियों ने खेला था खूनी खेल: जुलाई के महीने की 14 तारीख को नक्सलियों ने बीजापुर में रक्त चरित्र दिखाया था. 14 जुलाई की आधी रात को माओवादियों ने एक ग्रामीण की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. पूरा मामला कुंजाम पारा का था. यहां के शख्स सुंदर ओयाम को नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया. नक्सलगढ़ में माओवादी लगातार इस तरह की वारदात को अंजाम देकर गांव वालों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं. अब देखना होगा को ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा बल के जवान और छत्तीसगढ़ पुलिस क्या करती है.

सोर्स: एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details