छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: कासाराम के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई पर भागे नक्सली - Naxalite encounter near Kasaram

कासाराम गांव के पास जंगल में घात लगाये नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग की. सुरक्षाबलोंं ने भी नक्सलियों को जमकर मुकाबला किया. जवाबी कार्रवाई में जवानोंं को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.

Naxalite encounter near Kasaram of Kistaram at sukma
कासाराम के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़

By

Published : Mar 15, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Mar 16, 2020, 12:07 AM IST

सुकमा: किस्टाराम के कासाराम के पास नक्सलियों ने पालोड़ी कैंप पर UBGL दागे. घटना के बाद दोनों ओर से करीब आधा घंटे तक फायरिंग हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद की है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'मुठभेड़ में कोई हताहात नहीं हुआ है.

नक्सलियों ने की फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को किस्टाराम के कासाराम के पास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर किस्टाराम थाना और पालोड़ी कैंप से CRPF 212, कोबरा 208, STF और DRG की टीम रवाना हुई थी. इस दौरान कासाराम गांव के पास जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.

सर्चिंग के लिए निकली थी टीम

सुरक्षाबलों ने नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर किस्टाराम और पालोड़ी से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम निकली थी. जिस दौरान कासाराम के पास नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो रही थी. बता दें कि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Last Updated : Mar 16, 2020, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details