छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर के सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, नक्सलियों को भारी नुकसान का दावा - मुठभेड़ सुकमा के गोलापल्ली इलाके

सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. एनकाउंटर में भारी संख्या में नक्सलियों को नुकसान की खबर है. डीआरजी जवान और सीआरपीएफ जवानों के बीच एनकाउंटर हुआ है. पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में सभी जवान सुरक्षित हैं. सुकमा के गोलापल्ला के जंगलों में यह एनकाउंटर हुआ है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ की पुष्टि की है.

Naxalite encounter in Sukma
सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़

By

Published : Aug 16, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 16, 2022, 9:14 PM IST

बस्तर: बस्तर के सुकमा में पुलिस नक्सली एनकाउंटर हुआ है. इस एनकाउंटर में दोनों तरफ से फायरिंग हुई है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने एनकाउंटर की पुष्टि की है. उनहोंने दावा किया कि इस एनकाउंटर में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.

सुकमा के गोलापल्ली इलाके में हुआ एनकाउंटर: सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मुठभेड़ सुकमा के गोलापल्ली इलाके में हुआ. गोलापल्ली के रायगुड़म और तारलागुड़म में सुरक्षाबलों की टीम सर्चिंग पर निकली थी. तभी सुरक्षाबलों को बता चला कि नक्सली कुछ दूरी पर राहगीरों से लूटपाट कर रहे हैं. सुरक्षाबलों के जवानों ने नक्सलियों को चेतावनी दी. जिसके बाद नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. नक्सलियों की फायरिंग पर जवानों ने जवाबी फायरिंग की.

नक्सलियों को भारी नुकसान का दावा: सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि "नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है. सुरक्षाबलों के जवान सुरक्षित हैं". बस्तर में बारिश के दिनों में ऑपरेशन मानसून चलाया जा रहा है. जिसकी वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं.

Last Updated : Aug 16, 2022, 9:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details