सुकमा:जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान (anti naxal operation) के तहत पुलिस पार्टी ने एक नक्सली को गिरफ्तार (Naxalite arrested) किया है. नक्सली का नाम पोड़ियामी केसा बताया जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली केरलापाल थाना क्षेत्र में रवापारा के जंगल में पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी विस्फोट (IED Blast) करने की घटना में शामिल होने का आरोपी है. नक्सली पोड़ियामी केसा को सुकमा न्यायालय (Sukma Court) में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 7 जून को थाना केरलापाल से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (Central Reserve Police Force), थाना प्रभारी केरलापाल, जिला पुलिस बल और डीआरजी (District reserve guard) की संयुक्त पार्टी कोयाबेकूर गांव की ओर रवाना हुई थी. इस दौरान ग्राम कोयाबेकूर के मंदिरपारा के पास 1 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को देख छिपने और भागने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके पकड़ लिया. संदिग्ध ने पूछताछ करने के दौरान अपना नाम पोड़ियामी केसा (उम्र 25 साल) बताया. पोड़ियामी साकिन कोयाबेकूर (मंदिरपारा) सुकमा जिले (Sukma District) का रहने वाला है.
सिलगेर विवाद: गांव के प्रतिनिधिमंडल से मिल सकते हैं सीएम भूपेश बघेल
सिलगेर कैंप (Silger Camp) से जुड़े पर्चे भी बरामद