छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: IED प्लांट करने वाला नक्सली गिरफ्तार

नक्सली मोर्चे पर तैनात पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस और सुरक्षाबल के जवानें ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक सक्रिय नक्सली को गिरफ्तार किया है.

naxal arrested in sukma
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Jan 21, 2021, 12:49 PM IST

सुकमा: कोंटा थाना क्षेत्र के बेलपोच्चा में सर्चिंग के दौरान पुलिस बल और CRPF के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली पर मुरलीगुड़ा CRPF कैंप के पास IED लगाने का आरोप है.


जिला पुलिस बल और CRPF की 217वीं वाहिनी बटालियन को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलपोच्चा के जंगलों में नक्सली मौजूद है. सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल और पुलिस की संयुक्त टीम मौके के लिए रवाना हुई थी. टीम ने घेराबंदी कर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार नक्सली के पास से कोडेक्स वायर, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर समेत विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है.

बैकफुट पर नक्सली

पुलिस और सुरक्षाबल की टीम लगातार नक्सलियों पर कार्रवाई कर रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सली लगातार किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. पुलिस की सूचना ज्यादा होने के कारण नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे हैं. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. इससे पहले 5 जनवरी को बीजापुर में नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ के दौरान जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग खड़े हुए थे.

पढ़ें: 5 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में थी शामिल

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

  • 19 जनवरी को दंतेवाड़ा में DRG ने कार्रवाई करते हुए नक्सली कैंप पर हमला बोला था. कई घंटे चली मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग निकले थे. मौके से पुलिस ने नक्सली साहित्य के साथ एके 47 रायफल बरामद की थी. इसके अलावा जिंदा कारतूस, मैगजीन और आईडी डेटोनेटर का वायर भी बरामद किया गया.
  • 16 जनवरी को बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में पुलिस ने आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया था.
  • 13 जनवरी को बीजापुर में एरिया कमेटी के 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.
  • 25 दिसंबर को बीजापुर के कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर सामने आई थी. सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान बरामद हुआ था.
  • 4 दिसंबर को बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं घटनास्थल से हथियार और सामान भी बरामद हुआ था.
  • 26 नवंबर को बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था. मौके से 1 SBML राइफल बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details