सुकमा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नक्सलियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के खिलाफ पर्चा जारी किया है. दक्षिण बस्तर सब जोनल ने पर्चा जारी कर भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को झूठा बताया है.
पंचायत चुनाव के खिलाफ नक्सलियों ने फेंके पर्चे - पंचायत चुनाव सुकमा
नक्सलियों ने पंचायत चुनाव के खिलाफ पर्चा जारी किया है. दक्षिण बस्तर सब जोनल ने पर्चा जारी कर भाजपा और कांग्रेस पार्टियों को झूठा बताया है.
नक्सल बैनर
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया है. इसके अनुसार अनुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में 1 लाख 56 हजार 342 मतदाता अपने मतों का उपयोग करेंगे. सुकमा जनपद पंचायत के 33 हजार 924, छिन्दगढ़ के 66 हजार 789 और कोंटा से 55 हजार 629 मतदाता 11 जिला पंचायत सदस्य, 46 जनपद पंचायत सदस्य, 153 सरपंच और 2,181 पंचों का चुनाव करेंगे.