सुकमा: तोंगपाल थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. बीती रात मेला देखने गए एक आत्मसमर्पित नक्सली की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. समर्पित नक्सली पुलिस के लिए गुप्त सैनिक के रूप में काम करता था.
नक्सलियों ने की आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या - ग्रामीण की हत्या
पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार कायराना करतूक को अंजाम दे रहे हैं. मंगलवार रात नक्सलियों ने मेला देखने गए एक आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या कर दी है.
फाइल फोटो
मृतक जैमर गांव का रहने वाला था और पालेम में मेला देखने गया हुआ था. इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने मौके का फायदा उठाते हुए उसकी हत्या कर दी है. पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लगातार किसी न किसी वारदात को अंजाम देने में लगे हुए हैं.
Last Updated : Mar 4, 2020, 8:56 AM IST