सुकमा : नक्सलियों ने की तेलंगाना के TRS लीडर की हत्या, आदिवासियों की जमीन हथियाने का लगाया आरोप - टीआएस लीडर की हत्या
नक्सलियों ने तेलंगाना के टीआरएस लीडर श्रीनिवास की हत्या कर दी है.
![सुकमा : नक्सलियों ने की तेलंगाना के TRS लीडर की हत्या, आदिवासियों की जमीन हथियाने का लगाया आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3821247-thumbnail-3x2-still.jpg)
श्रीनिवास, टीआरएस लीडर
सुकमा : तेलंगाना के चेरला मंडल के टीआरएस नेता श्रीनिवास की नक्सलियों ने हत्या कर दी है. नक्सलियों ने 8 जुलाई को श्रीनिवास को हथियार के दम पर उसके घर से अगवा कर लिया था.
Last Updated : Jul 12, 2019, 10:16 PM IST