छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पर्चा जारी कर तिम्मापुरम मुठभेड़ को बताया फर्जी

सुकमा जिले में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नक्सलियों ने मुठभेड़ के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को मारने का आरोप लगाया है.

By

Published : Dec 15, 2019, 11:27 AM IST

नक्सली पर्चा
नक्सली पर्चा

सुकमा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी किया है. नक्सल प्रवक्ता विकास ने पर्चा जारी कर 12 दिसंबर को चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के जंगल में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है. नक्सली नेता ने मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों को ग्रामीण बताया है. साथ ही पुलिस पर ग्रामीणों के घर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि सुरक्षा बल जिसे नक्सली बता रही है वो दोनों ग्रामीण है, जिसका नाम सोढ़ी नंदा और मड़कम हिड़मा है. मुठभेड़ के वक्त सोढ़ी खेत में धान काटने गया था. वहीं मड़कम हिड़मा को घर से उठाकर हत्या की गई है.

एसपी ने आरोपों को ठहराया फर्जी
एसपी शलभ सिन्हा ने इसे नक्सलियों की चाल कहा है. उनका कहना है कि नक्सली हमेशा मुठभेड़ के बाद इस तरह के बयान जारी करते हैं. सभी आरोप झूठे हैं. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दोनों नक्सलियों को मार गिराया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details