सुकमा:छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश में कहर बरपा रखा है. कई जिलों में बीते सात से आठ दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. सुकमा में लगातार हो रही बारिश से नदी-नालों का जल स्तर बढ़ गया है. वहीं जिला प्रशासन की टीम बाढ़ वाले इलाकों में लगातार दौरा कर रही है. साथ ही लोगों को सुरक्षित रहने की अपील भी कर रही है.
सुकमा को दक्षिण भारत से जोड़ने वाली सड़क पर कई जगह जल भराव होने से मार्ग बंद हो गया है. जिले के बोदागुडा, इंजराम और दुब्बाटोटा के पास नेशनल हाईवे 30 पर पानी का स्तर बढ़ जाने से मार्ग बंद हो गया है. वहीं सुबह 6 बजे से सड़क पर बाढ़ का पानी लगातार बढ़ते जा रहा है, जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है. वाहन चालक और अन्य मुसाफिर पानी कम होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे घर जा सकें.
सुकमा में बाढ़ जैसे हालात
जिले में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश ने जन जीवन को प्रभावित किया है. क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. वहीं शहर से लगी शबरी नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है, जिसका पानी कई इलाकों में भर गया है. जिला मुख्यालय स्थित भाजपा कार्यालय का बेसमेंट में भी पानी भर गया है.
पढ़ें:कवर्धा: टापू बने कई गांव, 4 परिवार के 34 लोगों का किया गया रेस्क्यू
सुकमा को कोंटा से जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर भरा पानी
वहीं सुकमा को कोंटा से जोड़ने वाली नेशनल हाई-वे पर कई जगह पानी भर जाने से सड़क जाम हो गया है, जिसकी वजह से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जानकारी के मुताबिक सड़क के दोनों तरफ फंसे लोगों को पार कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से नाव की व्यवस्था की गई है. वहीं पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से लगातार सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं. वहीं निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है.