सुकमा: पढ़ई तुंहर दुआर योजना के तहत सुकमा के दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने जिले का मान बढ़ाया है. कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे समय में बच्चों को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग पढ़ई तुंहर दुआर योजना संचालित हो रही है. इस योजना के जरिए बच्चे वर्चुअल क्लास से सुरक्षित अपने घरों में रहते हुए पढ़ाई से जुड़े हुए हैं.
योजना के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने अधिकारिक वेबपेज पर 'हमारे नायक' नाम से श्रृंखला शुरू की है. 'हमारे नायक' में पूरे राज्य से उन शिक्षक और छात्रों को जगह मिलती है, जिन्होंने पढ़ई तुंहर दुआर योजना में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इसके तहत शासकीय उच्चतम माध्यमिक शाला दोरनापाल के छात्र मोहित खरे ने पूरे जिले में सबसे ज्यादा ऑनलाइन क्लास अटेंड करने वाले विद्यार्थी के रूप में 'हमारे नायक' में पहला स्थान मिला है. मोहित की इस कामयाबी में शिक्षकों सहित उनके पिता अंजोर सिंह खरे और माता दामिनी खरे का महत्वपूर्ण योगदान है. मोहित ने बताया कि पढ़ई तुंहर दुआर के ऑनलाइन क्लास से उन्हें बहुत लाभ हुआ और उसे पूरे राज्य के शिक्षकों से सीखने का मौका मिला है.
पढ़ें- रायपुर: नीति आयोग ने जारी किया निर्यात तैयारी सूचकांक, छत्तीसगढ़ को मिली चौथी रैंकिंग