सुकमा: Mismanagement in Sukma paddy procurement centers सुकमा के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से धान खरीदी प्रभावित हो रही है. किसान धान खरीदी केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिल रहा है. धान खरीदी को शुरू हुए 38 दिन होने जा रहा है. लेकिन टोकन नहीं मिलने की वजह से किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं.Sukma latest news
टोकन के टेंशन में किसान:सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक के नेतानार धान खरीदी केंद्र में अब तक हमाल नहीं होने की वजह से यहां पर धान खरीदी का कार्य प्रभावित है. किसानों का आरोप है कि टोकन नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से वे धान नहीं बेच पा रहे हैं. नेतानार धान खरीदी केंद्र में अब तक जितनी धान की खरीदी हुई है. किसानों ने स्वयं धान कांटा पर तौलने का काम किया है. धान खरीदी प्रभारी बुधरा ने बताया कि हमाल नहीं है. जिसकी वजह से अभी टोकन नहीं काटा जा रहा है. गुरुवार शाम तक धान खरीदी केंद्र में हमाल आने की बात कही जा रही है. वहीं कोडरीपाल के धान खरीदी केंद्र में भी यही हाल है. यहां पर भी हमाल नहीं है..Paddy purchase affected in Sukma
धान खरीदी के एक महीने बाद भी नहीं सुधरे हालात: किकिरपाल के किसान अन्नू कुमार ने कहा कि "धान खरीदी शुरू हुए 1 माह से अधिक समय हो रहा है लेकिन नेतानार धान खरीदी केंद्र में अब भी किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिल रहा है. वहीं धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने बताया कि हमाल नहीं होने की वजह से टोकन जारी नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण से हम लोग 1 महीने से परेशान हैं अगर धान खरीदी शुरू हो जाता तो हम करीब 1 महीने पहले ही धान बेच चुके होते, लेकिन यहां पर व्यवस्था नहीं होने की वजह से हम लोग काफी परेशान हैं."