सुकमा : जिले में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों 25 नवंबर को सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग ने फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या की थी.जिसकी शिकायत परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई थी. Minor commits suicide after rape in Sukma
पुलिस ने की जांच :आत्महत्या की घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की . जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस ने संदेही को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि युवक ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया था. इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था.