छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में नाबालिग ने दुष्कर्म के बाद की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार - Minor commits suicide after rape in Sukma

सुकमा में नाबालिग की आत्महत्या करने के कारणों का पुलिस ने खुलासा किया है. नाबालिग के साथ एक युवक प्रेम प्रसंग में था. उसने शादी का झांसा देकर कई बार नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया.जब शादी करने की बात आई तो युवक ने इनकार कर दिया. जिसके कारण नाबालिग ने आत्महत्या की थी. Minor commits suicide after rape in Sukma

सुकमा में नाबालिग ने दुष्कर्म के बाद की आत्महत्या
सुकमा में नाबालिग ने दुष्कर्म के बाद की आत्महत्या

By

Published : Dec 1, 2022, 1:21 PM IST

सुकमा : जिले में नाबालिग को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों 25 नवंबर को सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाबालिग ने फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या की थी.जिसकी शिकायत परिवार ने पुलिस में दर्ज कराई थी. Minor commits suicide after rape in Sukma

पुलिस ने की जांच :आत्महत्या की घटना के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की . जांच में पुलिस को प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला. जिसके बाद पुलिस ने संदेही को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में पता चला कि युवक ने नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाया था. इसके बाद शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म किया था.

ये भी पढ़ें- सुकमा के शबरी नदी में बैंककर्मी की डूबकर मौत

शादी से इनकार के बाद आत्महत्या :जब नाबालिग ने युवक के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो वो शादी की बात से इनकार करने लगा.जिससे परेशान होकर नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का जुर्म स्वीकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांड में दंतेवाड़ा जेल भेज दिया है.rape in Sukma Accused arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details