सुकमाः त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कांग्रेस की जीत पर जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि 'बीजेपी और सीपीआई के गठबंधन को जनता ने नकार दिया है'. लखमा यहीं नहीं रूके उन्होंने बीजेपी-सीपीआई पर गंदी राजनीति का आरोप भी लगाया.
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि 'कांग्रेस को हराने के लिए सीपीआई और बीजेपी ने गठबंधन किया, लेकिन जनता ने इनके गठबंधन को नकार दिया. जनता ने कांग्रेस की नीतियों पर मुहर लगाई है. इसलिए सुकमा जिला पंचायत के 11 सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. प्रदेश सरकार जिलें में बुनियादी सुविधाओं की समस्या को दूर करने के लिए प्रयासरत है.