सुकमा:छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने बड़े केडवाल में रह रहे 3 परिवार को गांव छोड़ने का फरमान सुना दिया. नक्सलियों के फरमान के बाद परिवार ने तत्काल गांव छोड़ दिया. इसमें से दो परिवार ओडिशा के बटनवाड़ा गए और एक परिवार सुकमा के कुड़केल में है. एसपी केएल ध्रुव ने इसकी पुष्टि की है.
एक सप्ताह का दिया था अल्टीमेटम
पीड़ित परिवार ने बताया कि नक्सलियों ने उन्हें गांव छोड़ने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था. नक्सलियों के अल्टीमेटम के बाद परिवार डरा हुआ था. पीड़ित परिवार ने बताया कि गुरुवार को वे 5 ट्रैक्टर लेकर गांव गए और शुक्रवार को सामान लेकर सुकमा में अपने परिजन के यहां आ गए.
पुलिस मुखबिरी के आरोप में हत्या
पीड़ित परिवारों ने बताया कि 17 नवंबर 2020 को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर पोडियामी बलराम की हत्या कर दी थी. इस घटना के बाद से पूरा परिवार दहशत में है. परिजनों ने बताया की उनके परिवार का सदस्य बलराम गाय चराने के लिए गया हुआ था. इस दौरान उसे नक्सली उठाकर ले गए. परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने बलराम को छोड़ने के लिए काफी मिन्नतें की, लेकिन नक्सलियों ने किसी की न सुनी.
पढ़ें: ETV भारत से जानकारों ने बताया कि बस्तर में कैसे आएगी शांति