सुकमा: छत्तीसगढ़ से लगे ओडिशा से आंध्र प्रदेश मिर्ची तोड़ने जा रहे मजदूरों से भरी पिकअप वाहन सुकमा के पेंटा नेशनल हाईवे 30 में अनियंत्रित होकर पलट गई. Many laborers injured due to vehicle overturned इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार 16 मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें उपचार के लिए दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिंघनगुड़ा से हर साल मजदूर मिर्ची तोड़ने के लिए आंध्रप्रदेश के चिंतुर इलाके में जाते हैं. इसी सिलसिले में 27 मजदूर पिकअप वाहन में सवार होकर आंध्रप्रदेश के लिए रवाना हुए थे. वाहन जैसे ही दोरनापाल के नजदीक पेंटा गांव पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया.
कैसे हुआ हादसा :प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अचानक मोड़ के पास गाय को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. vehicle overturned in Sukma वाहन पलटने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. जैसे तैसे वाहन में फंसे लोगों को अन्य मजदूरों की मदद से बाहर निकाला गया. इस घटना की जानकारी संजीवनी एक्सप्रेस 108 को दी गई. सूचना मिलते ही 108 की गाड़ी मौके पर पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए दोरनापाल अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी घायलों का इलाज जारी है. इधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पिकअप वाहन को थाना पहुंचाया. फिलहाल सभी घायल मजदूर खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि थोड़े समय बाद सभी मजदूर अपने घर जा सकते हैं.