छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दिल्ली से लौटे युवक ने छिपाई जानकारी, विभाग ने इलाका किया सील - स्वास्थ्य विभाग सुकमा

दिल्ली से लौटे सुकमा के युवक ने प्रशासन से अपनी ट्रैवल हिस्ट्री छिपाई. तबीयत बिगड़ने पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद विभाग ने युवक को होम आइसोलेट कर इलाका सील कर दिया है.

man-returned-from-delhi-hid-information-in-sukma
इलाका सील

By

Published : Apr 13, 2020, 8:20 PM IST

सुकमा: दिल्ली दरगाह में शामिल होकर वापस छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में लौटे युवक ने स्वास्थ्य विभाग से ये जानकारी छिपाई. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब उसकी तबियत बिगड़ी और वो अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा. अब प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे इलाके को सील करने की तैयारी कर रहा है. युवक फरवरी के अंतिम और मार्च के प्रथम सप्ताह में दिल्ली में था, फिर 7 मार्च को वो वापस सुकमा लौटा.

सरकार बार-बार निजामुद्दीन के तबलीगी मरकज से वापस लौटे लोगों से अपील कर रही है कि वो सामने आएं और अपनी जानकारी प्रशासन को दें, इसके बावजूद युवक ने दिल्ली से आने की जानकारी सार्वजनिक नहीं की.

युवक होम आइसोलेटेड
सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी. जांच में पुलिस ने पाया कि युवक 6 मार्च को दिल्ली में था, जिसका फोटो भी उसने फेसबुक पर अपलोड किया था. पुलिस तब ज्यादा अलर्ट हुई, जब उन्हें पता चला कि 11 अप्रैल को युवक ने तबियत खराब होने पर दोरनापाल स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी, खांसी, बुखार का इलाज करवाया और मलेरिया का टेस्ट भी करवाया था.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने जहां युवक रहता है, उस इलाके को सील करने की कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने उसे होम आइसोलेशन पर रखा है. युवक दिल्ली के एक दरगाह में शामिल हुआ था. निजामुद्दीन के तबलीगी जमात से उसका कोई कनेक्शन नहीं है, ऐसा उसने बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details