छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा एनकाउंटर में बड़ा खुलासा, माड़वी केशा था नक्सली कमांडर जगदीश का सुरक्षा गार्ड - naxali madvi kesha

मारा गया इनामी नक्सली माड़वी केशा जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर जगदीश का सुरक्षा गार्ड था.

एसपी शलभ सिन्हा

By

Published : Nov 23, 2019, 7:59 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 9:57 PM IST

सुकमा. शनिवार को पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक वर्दीधारी नक्सली डिप्टी कमांडर माड़वी केशा को मार गिराया. मारे गए नक्सली की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर जगदीश के सुरक्षा गार्ड के तौर पर हुई है.

सुकमा एनकाउंटर में बड़ा खुलासा

बता दें कि माड़वी 2016 में केरलापाल एरिया कमेटी के प्लाटून नंबर 30 में शामिल हुआ था. साथ ही ये फूलबगड़ी, केरलापाल, गादीरास और जगरगुंडा इलाके में विभिन्न नक्सली घटनाओ में शामिल भी था.

टॉप नक्सली कमांडर जगदीश का खास गुर्गा था माड़वी केशा

एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. सूचना पर थाना केरलापाल से डीआरजी और सीआरपीएफ की टीम सर्चिंग पर रवाना हुई थी. दो दिन की सर्चिंग के बाद शनिवार की सुबह करीब 7 बजे मुलेर के जंगल में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ. करीब 45 मिनट तक चली फायरिंग के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गए. लेकिन इस मुठभेड़ में नक्सली डिप्टी कमांडर माड़वी केशा की मौत हो गई.

पढ़ें : नक्सलियों के खिलाफ पुलिस की दूसरी बड़ी कार्रवाई, 2 नक्सली ढेर

मौके से हथियार और नक्सली सामान बरामद
जवानों की ओर से सर्चिंग के दौरान मौके से एक वर्दीधारी नक्सली का शव बरामद किया गया.जिसकी पहचान माड़वी केशा के रुप में हुई. वहीं मौके से एक देशी पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस, एक मोटोरोला सेट, IED ब्लास्ट करने का मेकेनिकल रिमोट, बैटरी, तीन नग पिट्ठू, समेत नक्सली सामान बरामद किया गया है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details