सुकमा:जिले में मानव तस्करी और बाल मजदूरी रोकने चलाये जा रहे अभियान के तहत कोंटा पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने 14 नाबालिग मजदूरों को ठेकेदार के चंगुल से रिहा कराया है. मामले में पुलिस ने दो ठेकेदारों को गिरफ्तार भी किया है. रिहा कराए सभी बाल मजदूरों को बाल संरक्षण अधिकारी को सौंप दिया है.
कोंटा पुलिस ने ठेकेदारों के चंगुल से बाल मजदूरों को कराया रिहा, दो गिरफ्तार - ठेकेदार के चंगुल से रिहा कराया
सुकमा में चल रहे मानव तस्करी और बाल मजदूरी रोकने अभियान के तहत 14 नाबालिग मजदूरों को रेस्क्यू कर लिया है. इसके साथ ही दो ठेकेदारों को भी गिरफ्तार कर श्रम विभाग को सौंप दिया है.
नाबालिग मजदूरों का रेस्क्यू
पढ़े:सुकमा : 6 नाबालिग ठेकेदार के चंगुल से रिहा, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओड़िसा से आंध्र प्रदेश के नेलीपाका में मजदूरी कराने ठेकेदार 14 बच्चों को ले जा रहे थे. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ठेकेदार समेत सभी बच्चों को रेस्क्यू किया गया. पकड़े गए ठेकेदार कन्ना कोर्राम और सिंगा वेटटी को जिला श्रम विभाग को सौंप दिया है. बता दें कि दो दिन पहले ही कोंटा पुलिस ने 6 बाल मजदूरों को रिहा कराया था.