जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ा ऑपरेशन लांच किया है. बीजापुर, तेलंगाना और सुकमा के सरहदी इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नक्सलियों को खदेड़ने में सफलता हासिल की है. मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह बीजापुर के पामेड़ थाना क्षेत्र के बटेरलंका में एक के बाद एक दो मुठभेड़ हुए जिसमें ईरापल्ली में हुए मुठभेड़ में कोबरा 201 का जवान भोलाराम घायल हो गया. जवान को जांघ में गोली लगी है.
सुकमा: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने का दावा - पुलिस-नक्सली मुठभेड़
सुकमा: जिले के गुंडराजगुड़ा के जंगलों में हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पुलिस ने सफलता हासिल की है. पुलिस ने दावा किया है कि घटनास्थल पर कई जगह खून के निशान मिले हैं. इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कई नक्सली इस मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में कोबरा 201 का जवान भी घायल हुआ है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला
चॉपर की मदद से घायल जवान को रायपुर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि जवानों की टीम सरहदी इलाके में सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच दो बार मुठभेड़ हुआ. एसपी शुक्ला ने बताया कि घटनास्थल की सर्चिंग करने पर मौके से दो आईईडी और तीन भरमार बंदूक बरामद किया गया है वहीं बड़ी मात्रा में दैनिक उपयोगों के सामान भी मिले है.