छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: एक कमरे में लग रहीं सभी कक्षाएं, समझ में नहीं आ रही पढ़ाई - ग्राम पंचायत भवन की जा रही शाला संचालित

ग्राम पंचायत जीरामपाल का मिडिल स्कूल भवन देखभाल के अभाव में पूरी तरह से जर्जर हो गया है. इसकी वजह से ग्राम पंचायत भवन के एक कमरे में माध्यमिक शाला चल रही है.

स्कूल भवन हुआ जर्जर

By

Published : Oct 7, 2019, 2:17 PM IST

Updated : Oct 7, 2019, 4:07 PM IST

सुकमा: ग्राम पंचायत जीरामपाल का मिडिल स्कूल भवन जर्जर हो गया है. इसकी वजह से ग्राम पंचायत भवन के एक कमरे में माध्यमिक शाला लगाई जा रही है. वहीं पंचायत के दूसरे कमरे में ग्राम पंचायत कार्यालय लग रहा है. सभी कक्षाएं एक साथ चलने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. वहीं मिडिल स्कूल में चार शिक्षक हैं.

स्कूल भवन हुआ जर्जर पंचायत भवन में लगायी जा रही शाला

बता दें कि माध्यमिक शाला भवन को बने हुए 7 साल से ज्यादा हो गया है, लेकिन निर्माण के समय लापरवाही और देखभाल के अभाव में भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है. बारिश में स्कूल भवन के फर्श पर पानी लग रहा था. साथ ही छत से प्लास्टर भी गिर रहा था. इसके कारण बच्चों को पंचायत भवन में बैठाया जा रहा है.

स्कूल भवन हुआ जर्जर

संयुक्त संचालन में आती हैं दिक्कतें

पंचायत भवन में लगायी जा रही शाला

माध्यमिक शाला 25 बच्चे पढ़ रहे हैं. वहीं गांव में शिक्षा की अच्छी व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल दर्ज संख्या कम होती जा रही है. वहीं छात्र-छात्राओं का कहना है कि कक्षाओं के संयुक्त संचालन से उन्हें भारी परेशानी होती है.

स्कूल भवन हुआ जर्जर

प्रधानपाठक आकाश रमन्ना का कहना है कि जर्जर भवन के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. नए भवन की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव, नक्शा-खसरा सभी दस्तावेज के साथ भेज दिया गया है और अब सिर्फ विभागीय स्तर पर कार्रवाई होना बाकी है.

Last Updated : Oct 7, 2019, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details