सुकमा : पुलिसकर्मी के साथ इलाज करवाने आए 5 युवकों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया. इतना ही नहीं युवकों ने ड्यूटी पर तैनात नर्स और सुरक्षाकर्मी के साथ अभद्रता भी की. युवकों ने अस्पताल में तोड़-फोड़ की भी कोशिश की.
जिला अस्पताल में जमकर हंगामा जिला अस्पताल में कार्यरत नर्स बसंती करनम ने बताया कि, 'ऑटो में सवार पांच युवक मरहम पट्टी कराने पहुंचे थे. इलाज के बाद युवक अस्पताल में घूम-घूम कर लोगों को परेशान कर रहे थे. अपशब्द कहते हुए ड्यूटी पर तैनात नर्स पर फब्तियां कस रहे थे. साथ ही अस्पताल में तोड़फोड़ की भी कोशिश की.
पढे़ : तेज बहाव में बही महतारी एक्सप्रेस, ड्राइवर और टेक्नीशियन सुरक्षित
नर्स का गला दबाने की कोशिश
वहीं अस्पताल में एडमिट मरीजों ने बताया कि, 'आरोपी युवक नर्स का गला दबाने की कोशिश कर रहे थे. ये सब देखकर बीच बचाव करने पहुंचे सुरक्षाकर्मी रमेश यादव और तुलसी राम के साथ भी युवकों ने अभद्रथा करते हुए धक्का-मुक्की की.
पढे़: सुकमा पुलिस ने लौटाई परिवार की खुशी, ढाई साल बाद घर लौटा बुजुर्ग
अस्पताल के सुरक्षाकर्मी रमेश ने बताया कि, 'आरोपियों में पुलिसकर्मी भी शामिल था, जो अस्पताल में घूम-घूम कर अपशब्द कह रहे थे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस को देखकर सभी आरोपी वापस ऑटो में बैठ कर भाग निकले.
निलंबन की कार्रवाई
मामले की जानकारी जब एसपी शलभ सिन्हा को हुई तो उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआरजी जवान सुरेश कुमार पोयम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि विभागीय जांच के बाद ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी.