सुकमा: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को बुड़दी में निर्मित गौठान का लोकार्पण किया. साथ ही इस अवसर पर नवनिर्मित गौठान का अवलोकन भी किया. वहीं वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत की.
मंत्री ने कहा कि गायों की देखभाल की जिम्मेदारी पशुपालकों की है. गांवों में गोठानों के निर्माण के माध्यम से शासन की ओर से किसानों का सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आवारा पशुओं के गौठान में रखने से किसानों और वनोपज संग्राहकों की समस्या का समाधान होगा.