छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री लखमा ने दी बुड़दीवासियों को गौठान की सौगात - Gauthan to the residents of Budh

गुरुवार को सुकमा के बुड़दी में निर्मित गौठान का वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने लोकार्पण किया. साथ ही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत की. वहीं रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के लिए कई निर्देश दिए.

कवासी लखमा ने किया लोकार्पण
कवासी लखमा ने किया लोकार्पण

By

Published : Dec 5, 2019, 11:38 PM IST

सुकमा: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने गुरुवार को बुड़दी में निर्मित गौठान का लोकार्पण किया. साथ ही इस अवसर पर नवनिर्मित गौठान का अवलोकन भी किया. वहीं वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रही महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों और ग्रामीणों से बातचीत की.

कवासी लखमा ने किया गौठान का लोकार्पण

मंत्री ने कहा कि गायों की देखभाल की जिम्मेदारी पशुपालकों की है. गांवों में गोठानों के निर्माण के माध्यम से शासन की ओर से किसानों का सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब आवारा पशुओं के गौठान में रखने से किसानों और वनोपज संग्राहकों की समस्या का समाधान होगा.

मंत्री ने गौठान के पास ही तालाब का निर्माण कर मछलीपालन शुरू करने और महिलाओं को मुर्गीपालन जैसी रोजगार मूलक गतिविधियों से जोड़ने के निर्देश दिया है.

पढ़े: गरियाबंद : खरीदी केंद्र में SDM का छापा, 34 लाख का अवैध धान मिला

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी दी कि जल्द ही रोजगार मूलक गतिविधियों को शुरू किया जाएगा. साथ ही महिलाओं को मशरूम उत्पादन के कार्य से जोड़ा जाएगा और पौधों की रक्षा के लिए ट्री गार्ड बनाने के लिए बांस भी उपलब्ध कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details