छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सलियों का आतंक: मजदूरों से मारपीट के बाद पोकलेन में लगाई आग - सुकमा में नक्सलियों का आतंक

सुकमा में बीती रात नक्सलियों ने खेत में काम कर रहे मजदूरों से पहले मारपीट की. उसके बाद पोकलेन मशीन में आग लगा दी. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

in-sukma-district-naxalites-set-fire-to-pokhlen-machine-after-beating-labourer
नक्सलियों का आतंक

By

Published : Mar 21, 2021, 1:19 PM IST

सुकमा:देर रात करीब 12 बजे हथियार बंद नक्सली अचानक जिले के कोंटा के पास मुर्लिगुड़ा गांव में आ धमके और गांव के पास खेत में खड़ी पोकलेन मशीन को आग लगा दी. नक्सलियों ने वहां काम कर रहे तीन मजदूरों की भी जमकर पिटाई की. उसके बाद मजदूरों को वहां काम न करने की चेतावनी देते हुए चले गए. घायलों को कोंटा अस्पताल लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

मजदूरों की पिटाई

नक्सलियों का उत्पात

कोंटा से करीब छह किमी दूर मुर्लिगुड़ा गांव के पास एक निजी खेत में पिछले हफ्तेभर से काम चल रहा है. पोकलेन मशीन से खेत में भूमि समतलीकरण करने का काम करने के बाद मजदूर वहीं रुक गए और मशीन को भी वहीं खड़ा कर दिया. बीती रात करीब 12 बजे के आस-पास 10 से 15 नक्सली वहां आ धमके और मजदूरों की जमकर पिटाई करना शुरू कर दिया. गंभीर रूप से घायल हालत में मजदूरों को वहां छोड़कर और काम न करने की चेतावनी देकर नक्सली चले गए. उसके बाद डीजल टैंक को फोड़कर डीजल निकालकर पोकलेन मशीन में आग लगा दी. वहां खड़े ट्रैक्टर को अपने साथ ले गए.

अस्पताल में मजदूर

छुट्टी पर गए जवान को नक्सलियों ने अगवा कर की हत्या

देर रात नक्सलियों ने की आगजनी

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई. मजदूरों को कोंटा अस्पताल लाया गया. जहां काका, प्रशांत व अखिलेश कुमार को भर्ती कराया गया. उनकी पीठ पर काफी गंभीर चोट आई है, जिसकी वजह से पीठ लाल हो गई. खबर की पुष्टि करते हुए SDOP कोंटा कृष्णा पटेल ने बताया कि देर रात नक्सलियों ने आगजनी की और मजदूरों के साथ मारपीट की है. घायलों का इलाज चल रहा है. नक्सली ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details