सुकमा: पोलमपल्ली गांव से एक किलोमीटर दूर पुल के किनारे नक्सलियों द्वारा लगाए गए 2 आईईडी जवानों ने बरामद किए हैं. फिलहाल जिला बल और सीआरपीएफ की ओर से आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया है.
सुकमाः सड़क किनारे नक्सलियों ने बिछाया था IED, जवानों ने किया निष्क्रिय - आईईडी
नक्सलियों की ओर से लगाए गए आईईडी को जवानों ने निष्क्रिय कर दिया है.
दो-दो किलो का आईईडी बरामद
बता दें कि नक्सलियों ने दो-दो किलो के 2 आईईडी सड़क किनारे लगा रखे थे. नक्सलियों के इस वारदात से साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.
Last Updated : Jan 9, 2020, 3:10 PM IST