सुकमा: केरलापाल थाने क्षेत्र के गोलाबेकुर गांव में सुरक्षाबल ने एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिस पर पानी फेर दिया है. जवानों ने सर्चिंग के दौरान एक 5 किलो का आईईडी बरामद किया है, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.
नक्सलियों की नापाक साजिश नाकाम, 5 किलो का IED डिफ्यूज - नक्सल न्यूज
सुकमा में पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों के नापाक इरादे पर पानी फेर दिया है. सुरक्षाबलों ने गोलाबेकुर गांव में सर्चिंग के दौरान 5 किलो का IED बरामद कर उसे डिफ्यूज कर दिया है.
कॉन्सेप्ट इमेज
नक्सलियों ने सर्चिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए IED लगाए थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सली लगातार किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कुछ दिन पहले बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तर्रेम गांव में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए IED लगाए थे, जिसकी चपेट में आने से मविशियों की मौत हो गई थी.
Last Updated : Feb 19, 2020, 1:30 PM IST