सुकमा: किस्टाराम थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से सुरक्षाबल के एक अधिकारी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रायपुर लाया गया है. इस घटना में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विकास कुमार घायल हो गए थे. जिन्हें रायपुर के RKCH में भर्ती कराया गया है.
जिले के किस्टाराम में CRPF कोबरा बटालियन 208 के जवान सर्चिंग पर निकले थे. जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से नक्सलियों ने IED फिट किया था. जवानों ने सावधानीपूर्वक IED को निष्क्रिय करने की कोशिश की. इस बीच अचानक IED ब्लास्ट हो गया. इसकी चपेट में CRPF कोबरा बटालियन 208 का एक अधिकारी आ गया. घायल सीआरपीएफ अधिकारी को हेलीकॉप्टर की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी केएल ध्रुव ने की है.
पढ़ें : नारायणपुर: नक्सलियों ने किया ब्लास्ट, सड़क सुरक्षा में लगा ITBP का एक जवान घायल