सुकमा : जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर झापरा में एक शख्स ने अपनी पत्नी को ही मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने कुदाल से कई बार पत्नी पर वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी दो बेटियों के साथ कोतवाली पहुंचा और अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया.
पति-पत्नी पेशे से शिक्षक थे. महिला झापरा के मुलागुड़ा स्कूल में पदस्थ थी, वहीं आरोपी पत पातर सुकमा के नाड़ीगुफा में पोस्टेड था. दोनों ने 2012 में ही प्रेम विवाह किया था. आरोपी दिनेश तारम ने बताया कि, 'उसे पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था.