छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CRPF जवान की मदद को आगे आए CM, कलेक्टर ने हाथरस प्रशासन से किया संपर्क

सुकमा में तैनात CRPF के जवान के मामले में हाथरस कलेक्टर ने कहा कि पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सुकमा कलेक्टर ने यूपी में किया संपर्क

By

Published : Oct 7, 2019, 11:17 PM IST

सुकमा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा में तैनात CRPF के जवान का वीडियो देखने के बाद कार्रवाई का निर्देश दिया था, जिसको लेकर सुकमा कलेक्टर चंदन कुमार ने हाथरस कलेक्टर से संपर्क किया है.

बता दें कि कलेक्टर चंदन कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तरप्रदेश के हाथरस कलेक्टर से संपर्क किया है, जिसमें हाथरस कलेक्टर ने पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सीएम ने दिया था कार्रवाई के निर्देश
दरअसल, सोमवार को नक्सल प्रभावित सुकमा में तैनात CRPF के एक जवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सीएम से मदद की मांग की थी. उसने अपने चाचा पर परिवारवालों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. जवान ने वीडियो में मदद न मिलने पर बागी होने की धमकी दी थी और सीएम से इस मामले में मदद की मांग की थी, जिसके बाद सीएम भूपेश ने उसकी मदद करने के लिए प्रशासन को निर्देश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details