सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में स्थित मुतोड़ी ग्राम के आश्रम में अधीक्षक की लापरवाही से एक 9 वर्ष के छात्र की मलेरिया से मौत हो गई. छात्र चौथी कक्षा में अध्ययरत था. पिछले कुछ दिनों से छात्र की तबीयत अत्यधिक खराब चल रही थी. लेकिन अधीक्षक और डॉक्टर की लापवाही की वजह से सही समय पर इलाज नहीं मिल पाने के चलते छात्र की मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि अगर छात्र की तबीयत खराब होने की सूचना उन्हें जल्दी मिलती तो परिजन उसे इलाज के लिए बाहर ले जाते लेकिन न ही अधीक्षक ने छात्र के तबीयत को लेकर परिजनों को कोई सूचना दी और ना ही छात्र का सही समय पर इलाज कराया जिसके चलते उसकी मलेरिया से मौत हो गयी
यह भी पढ़ें:एक लाख का ऐसा शॉल, जो ठंडी में छुड़ा दे पसीना