सुकमा: राष्ट्रीय राज्यमार्ग के राजामुंडा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. दो बाइक के आपस में भिड़ने से दो डीआरजी के जवान समेत चार की लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक घायल है.
बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक अनियन्त्रित होकर दूसरे बाइक से जाकर टकरा गई.
सुकमा में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल - राष्ट्रीय राज्यमार्ग सुकमा
दो बाइक के आपस में भिड़ने से दो डीआरजी के जवान समेत चार की लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक घायल है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार बाइक अनियन्त्रित होकर दूसरे बाइक से जाकर टकरा गई.
![सुकमा में भीषण सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3768008-thumbnail-3x2-sukmaaccident.jpg)
four people died in road accident at sukma
इनकी हुई मौत-
जोगल कर्मा (पुलिस जवान)
कारण मांझी (पुलिस जवान)
सुनील मुचाकी (आम नागरिक)
शंकर बघेल (आम नागरिक)
ये हुए घायल-
सूरज मांझी (आम नागरिक)
Last Updated : Jul 6, 2019, 10:53 PM IST