सुकमाःजिला मुख्यालय के पास के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया है. आग की लपटें धीरे-धीरे न्यायालय की ओर बढ़ रही है. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है. जंगल के अंदर आग लगने से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. दमकल विभाग की गाड़ी आग वाली जगह तक नहीं पहुंच सकती. वन विभाग के कर्माचारी बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.
घने जंगल में बसा है दक्षिण बस्तर
दक्षिण बस्तर का अधिकांश इलाका घने जंगलों का है. हर साल जंगलों में आगजनी की घटना होती रहती है. जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये खर्च भी करता है. फिर भी जिला मुख्यालय के पास आगजनी जैसी घटना का होना वन विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है.