छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमाः जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप, न्यायालय की ओर बढ़ रही लपटें

सुकमा जिला मुख्यालय के पास के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया है. आग की लपटें धीरे-धीरे न्यायालय की ओर बढ़ रही है. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है. जंगल के अंदर आग लगने से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. वन विभाग के कर्माचारी बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

stir-caused-by-the-fire-in-the-forest-of-sukma
जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Mar 10, 2021, 5:47 PM IST

सुकमाःजिला मुख्यालय के पास के जंगल में आग लगने से हड़कंप मच गया है. आग की लपटें धीरे-धीरे न्यायालय की ओर बढ़ रही है. आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग पूरी कोशिश कर रहा है. जंगल के अंदर आग लगने से आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. दमकल विभाग की गाड़ी आग वाली जगह तक नहीं पहुंच सकती. वन विभाग के कर्माचारी बाल्टियों में पानी भरकर आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

जंगल में आग लगने से मचा हड़कंप

घने जंगल में बसा है दक्षिण बस्तर

दक्षिण बस्तर का अधिकांश इलाका घने जंगलों का है. हर साल जंगलों में आगजनी की घटना होती रहती है. जंगलों को आग से बचाने के लिए वन विभाग प्रत्येक वर्ष लाखों रुपये खर्च भी करता है. फिर भी जिला मुख्यालय के पास आगजनी जैसी घटना का होना वन विभाग पर सवाल खड़ा कर रहा है.

जशपुर : महुआ के लिए ग्रामीण जंगलों में लगा रहे आग

वन विभाग पर उठ रहे सवाल

जिला मुख्यालय के करीब हुई आगजनी की घटना ने सबको चौंका दिया है. जिस तरह वन अमला बाल्टी में पानी लेकर पहुंचा है, उससे कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी वन विभाग के पास पर्याप्त संसाधन नहीं है. जिससे आपातकालीन स्थितियों से निपटा जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details