सुकमा: नक्सलियों ने ऑडियो और प्रेस नोट जारी कर सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, साथ ही बीजापुर में 1 दिसंबर को किए गए 2 ग्रामीणों की हत्या पर खेद जताया है. नक्सलियों ने ग्रामीणों की हत्या पर अपनी गलती स्वीकार की है. नक्सलियों ने ग्रामीणों को पुलिस से दूर रहने की सलाह दी है. नक्सलियों ने कहा है कि गांव के लोग पुलिस से दूर रहें, साथ ही पुलिस वाहन के जरिए आना-जाना भी न करें.
जगरगुंडा एरिया कमिटी की सचिव महिला नक्सली विमला ने ऑडियो जारी किया है. सुरक्षाबलों पर आरोप लगाए हैं, साथ ही मुठभेड़ों में 43 सुरक्षाबल के जवानों घायल करने और 2 अस्सिटेंट कमांडेंट की हत्या करने का दावा किया है. और इसे अपनी बड़ी कामयाबी भी बताया है. हांलाकि ETV भारत ऐसे किसी भी ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें:VIDEO: नक्सलियों ने जारी किया ट्रेनिंग का वीडियो, पहली बार नाम लिखा और चेहरा दिखाया
सुरक्षाबलों और सरकार पर आरोप