छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़, कई नक्सलियों को गोली लगने का दावा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - Police Naxalite encounter in Sukma

सुकमा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में जवानों ने बड़ी सफलता मिलने का दावा किया है. नक्सलियों को गोली लगने के साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने का दावा जवान कर रहे हैं.

encounter in Sukma
सुकमा में मुठभेड़

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 20, 2023, 10:48 AM IST

सुकमा: कोत्तापल्ली व नागराम के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है. साथ ही बड़े नक्सली कैंप को ध्वस्त करने का दावा भी जवान कर रहे हैं. आसपास के इलाके में सर्चिंग कर विस्फोटक पदार्थ के साथ ही भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद किया है. फिलहाल जवानों का सर्चिंग अभियान इलाके में जारी है.

नक्सली कैंप ध्वस्त, विस्फोटक बरामद, नक्सलियों को गोली लगने का दावा: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया "चिंतलनार थाना क्षेत्र के नागराम व कोत्तापल्ली के जंगलों में नागराम एलओएस के नक्सलियों की उपस्थिति की जानकारी मुखबिर से मिली थी. जानकारी मिलते ही नक्सल अभियान के लिए DRG, बस्तर फाइटर्स, कोबरा 201 बटालियन की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए कोत्तापल्ली के जंगलों में रवाना किया गया. जवानों ने नक्सलियों के डेरे पर धावा बोल दिया और दोनों ही ओर से भारी मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों की आड़ लेकर भाग खड़े हुए. इस मुठभेड़ में जवानों ने 5 से 6 नक्सलियों को गोली लगने का दावा किया है.

सुकमा में नक्सलियों पर तेज हुआ एक्शन: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में चुनाव के बाद नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबल की कार्रवाई लगातार तेज हो चली है. अंदरूनी इलाकों में सुरक्षा बल के जवानों को लगातार सर्चिंग के लिए रवाना किया जा रहा है. साथ ही पुलिस कैंप स्थापित करने के लिए भी नक्सलियों के इलाके को पुलिस अपने कब्जे में लेने की कोशिश में जुटी हुई है.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सल कैंप ध्वस्त, भारी मात्रा में मिला एक्सप्लोसिव
सुकमा नक्सल एनकाउंटर पर साय सरकार का एक्शन, सीएम विष्णुदेव साय ने ली हाईलेवल मीटिंग, डीजीपी को दिए सख्त निर्देश
मिड डे मील का नाश्ता अब तक शुरू नहीं किया नक्सलियों पर क्या लगाम लगाएंगे: चरणदास महंत




ABOUT THE AUTHOR

...view details