छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने ली राजनीतिक दलों की बैठक

रायपुर : लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद निर्वाचन आयोग अब चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों सहित मतदाताओं को जागरूक कर रहा है. इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों की बैठक ली गई.

By

Published : Mar 12, 2019, 11:50 PM IST

बैठक में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में आवश्यक जानकारी राजनीतिक दलों को दी गई. साथ ही उनके सुझाव भी लिए गए. इस दौरान सभी राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी बातें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू के सामने रखी.

वीडियो


बैठक के बाद किरणमयी नायक ने बताया कि, 'आज सभी राजनीतिक दलों की लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग में पहली बैठक थी. इस बैठक में आम जनता और कैंडिडेट की सुविधा के लिए बनाए गए एप की जानकारी दी गई. इस ऐप के जरिए हर तरह की परमिशन ऑनलाइन अप्लाई की जा सकती है और उसी एप से सभी दलों को परमिशन मिल जाएगी. इसके साथ-साथ इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं जिसकी जानकारी आयोग के पदाधिकारियों द्वारा दी गई'


बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेश चंद गुप्ता ने भी चुनाव आयोग के सामने अपनी पार्टी की ओर से कुछ सुझाव रखे. उन्होंने आयोग से निर्भीक और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की बात कही है.


वहीं जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इकबाल अहमद रिजवी ने निर्वाचन आयोग को सुझाव दिया कि चुनाव के दौरान होने वाली यात्राओं में ये ध्यान देना चाहिए कि उसके दौरान सिर्फ किसी पार्टी विशेष का प्रचार प्रसार तो नहीं किया जा रहा है. इस तरह से सवाल न पूछा जाए जिससे ये प्रतीत हो कि वह किसी पार्टी विशेष को समर्थन दे रहे हैं'.


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने बताया कि, 'बैठक में सभी राजनीतिक दलों को सी विजिल एप के बारे में जानकारी दी गई, जिससे लोग आसानी से चुनाव से संबंधित जानकारी दे सकें. साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन होने पर उसकी शिकायत कर सकें. इसके अलावा भी चुनाव से संबंधित कई जानकारियां राजनीतिक दलों को दी गई. जिससे चुनाव प्रक्रिया संचालित करने में आसानी हो सके'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details