हत्या के मामले में DU की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर को नहीं मिली है क्लीन चिट - DU
सुकमा : नवंबर 2016 में तोंगपाल थाना क्षेत्र के गांव में ग्रामीण श्यामनाथ बघेल की हत्या नक्सलियों ने की थी. इस केस में दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रोफेसर नंदिनी सुंदर समेत 5 लोगों का नाम था. मामले में प्रोफेसर नंदिनी सुंदर को क्लीनचिट मिलने की खबरें सोशल मीडिया में हैं, जो गलत हैं. जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस बात की पुष्टि की है.
नहीं पेश किया गया चालान: ASP
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सलभ सिन्हा ने कहा कि, 'विवेचना अभी चल ही रही है और फिलहाल चालान नहीं पेश किया गया है.' उन्होंने बताया कि, 'चालान पेश होने के बाद ही किसी को क्लीन चिट मिल सकती है. चालान पेश नहीं हुआ और मामला विचाराधीन है, तो ऐसा नहीं कहा जा सकता है.' एसपी ने कहा कि ऐसी खबरें किस सोर्स से आ रही हैं, इसका पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि, 'जब तक चालान कोर्ट में पेश नहीं हो जाता, किसी को क्लीन चिट मिली है या नहीं ये कहना सही नहीं होगा.'