सुकमा: चुनावी साल में नक्सल मोर्चे पर लगातार चलाए जा रहे ऑपरेशन का असर दिख रहा है. कई नक्सली साजिशें नाकाम हो रही है. तो कई नक्सली अब आत्मसमर्पण की राह पर चल पड़े हैं. बघेल सरकार की नक्सल उन्मूलन की नीति और सुरक्षा बलों के ऑपरेशन की वजह से कई नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में शामिल हो रहे हैं.इसी क्रम में मंगलवार को एक खूंखार नक्सली ने सरेंडर किया है.
नक्सली कुंजम मुक्का ने डाले हथियार: मंगलवार को खूंखार नक्सली कुंजम मुक्का ने सुकमा पुलिस के सामने हथियार डाल दिए हैं. माओवादी कुंजम मुक्का पर एक लाख रुपये का इनाम था. वह कई नक्सल गतिविधियों में शामिल रहा है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सली कुंजम मुक्का ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर सरेंडर किया है. अब सुरक्षाबलों को इससे नक्सलियों के खिलाफ जंग में अहम इनपुट मिल सकता है.