सुकमा: कोविड-19 से सुकमा जिले में मंगलवार को तीसरी मौत हुई है. छत्तीसगढ़ पुलिस में आरक्षक पद पर पदस्थ रूप सिंह सलाम की रिर्पोट कोरोना पॉजिटिव आई थी. जवान को मंगलवार को अचानक तबीयत खराब होने पर सुकमा जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था. जहां जवान को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टरों ने जवान की बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल मेकाज रेफर कर दिया, इस दौरान राजामुण्डा के पास रास्ते में ही जवान ने दम तोड़ दिया.
सुकमा एसडीएम नभ एल इस्माइल ने बताया कि आरक्षक रूप सिंह सलाम जिले के किस्टाराम थाने में पदस्थ थे. कुछ दिन पहले तबीयत खराब होने पर जिला मुख्यालय के पुलिस लाइन स्थित अपने आवास में छुट्टी लेकर इलाज करावा रहे थे. मंगलवार दोपहर को अचानक आरक्षक की तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था. जहां से उन्हें रायपुर के लिए रेफर कर दिया गया था, लेकिन रूप सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.