सुकमा: शबरी नदी पर बने कुमारास घाट पर बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. वार्ड पार्षद की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
सुकमा: शबरी नदी से मिली लाश की नहीं हो सकी शिनाख्त - सुकमा में अज्ञात शव बरामद
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
शबरी नदी से मिली लाश
पढ़ें: करोड़ों रुपए घोटाले मामले में हस्तक्षेप याचिका पर हाईकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला
कोतवाली प्रभारी एकेश्वर नाग ने बताया कि 'वार्ड पार्षद लछुराम पोडियामी ने अज्ञात शव की सूचना दी थी. जिसके बाद पेट्रोलिंग पार्टी को तस्दीक के लिए भेजा गया था. मौके पर पहुंचे जवानों ने नदी से शव बाहर निकाला. शव का चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है. जिसके कारण पहचान नहीं हो सकी है. शव के शिनाख्त के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में सूचना दी है.