छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा पहुंचे CS आरपी मंडल, रामाराम मंदिर का किया मुआयना - सुकमा का रामाराम मंदिर

मुख्य सचिव आरपी मंडल अधिकारियों के साथ सुकमा के रामाराम मंदिर पहुंचे और मंदिर का मुआयना किया.

cs mandal reached sukma, inspected ramaram temple
सुकमा में CS आरपी मंडल

By

Published : Mar 18, 2020, 2:46 PM IST

Updated : Mar 18, 2020, 3:54 PM IST

सुकमा:छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में राम वनगमन पथ के महत्वपूर्ण स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में कवायद शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्य सचिव आरपी मंडल आला अधिकारियों के साथ रामाराम मंदिर और माता चिटमिट्टिन मंदिर पहुंचे. मुख्य सचिव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से चर्चा की और सुकमा कलेक्टर को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए.

CS आरपी मंडल ने सुकमा के रामाराम मंदिर का किया मुआयना

मान्यता है कि त्रेता युग में भगवान राम ने अपने वनवास काल के दौरान रामाराम मंदिर में समय बिताया था और यहां भू देवी की आराधना की थी, जिसके बाद से यह क्षेत्र आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र बन गया है.

गौरतलब है कि ETV भारत ने पर्यटन स्थल के रूप में रामाराम मंदिर को राम वन गमन पथ में शामिल करने को लेकर खबर दिखाई थी.

Last Updated : Mar 18, 2020, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details