छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा: CRPF के जवान ने की खुदकुशी, खुद को मारी गोली - CRPF के जवान ने खुद को मारी गोली

सुकमा के दोरनापाल में CRPF के जवान ने खुद को गोली मारकर जान दे दी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. फिलहाल,सुसाइड के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है.

CRPF jawan committed suicide
CRPF के जवान ने की आत्महत्या

By

Published : Oct 31, 2020, 8:43 PM IST

सुकमा: दोरनापाल स्थित CRPF-223 बटालियन में पदस्थ एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी से लौटा था. जवान की खुदकुशी से कैंप में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है. सुसाइड के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान का नाम कमला कांता रोहिदास है. जो ओडिशा के झारसुगुड़ा का रहने वाला था. दोरनापाल कैंप में बीती रात करीब 12 बजे कांस्टेबल ने अपने इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली. कैंप में गोली की आवाज सुनकर सभी सकते में आ गए.

पढ़ें-अंबिकापुर: कांग्रेस नेता के बेटे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

जांच में जुटी पुलिस

गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवानों ने मौके पर जाकर देखा तो जवान जमीन पर खून से लथपथ पड़ा था. इससे पहले की उसे कुछ इलाज मिल पाता जवान की मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि जवान के आत्महत्या करने की वजह प्रेम-प्रसंग है. फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details