सुकमा: जिले की नगरपालिका में 15 साल बाद कांग्रेस का वनवास खत्म हुआ है. सुकमा नगर पालिका सीट पर कांग्रेस काबिज हुई है. लगातर 15 वर्षों से इस सीट पर भाजपा जीतते आ रही थी. प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद अप्रत्यक्ष रूप से अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा की गई थी, जिसका फायदा कांग्रेस को मिला है.
सुकमा: 15 साल बाद नगर पालिका में कांग्रेस का कब्जा - सुकमा न्यूज
सुकमा जिले के 15 वार्डों में भाजपा 7 पर विजयी हुई तो वहीं 8 वार्डो पर कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है.
नगर पालिका में कांग्रेस को बहुमत मिला है और 15 वार्डों में भाजपा 7 पर विजयी हुई तो वहीं 8 वार्डो पर कांग्रेस ने अपनी जीत दर्ज की है. दोरनापाल नगर पंचायत में कांग्रेस और भाजपा 7-7 वार्डों में जीत दर्ज कर बराबरी पर है. वहीं 14 नंबर वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी की आकस्मिक मौत हो गई थी.
भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और वार्ड क्रमांक 14 के विजयी प्रत्याशी मनोज देव ने मंत्री कवासी लखमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस ने साम, दाम, दंड भेद अपनाया है. जीत के लिए एक करोड़ से ज्यादा की राशि वार्डों में खर्च की गई है. साथ ही दारू की नदियां भी बहाई गई है.