सुकमा: कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 7 किलो के आईईडी को सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित ग्राम मीनपा के जंगलों से बरामद किया. उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. जिसका वीडियो भी जवानों ने कैद किया है. नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करते हैं. बता दें कई बड़ी घटानाओं को आईईडी के जरिए ही नक्सलियों ने अंजाम दिया है.
सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों में जगह-जगह आईईडी नक्सलियों ने प्लांट किया है. हमेशा की तरह नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान अंदरूनी क्षेत्रों में सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान मीनपा के जंगलों में सर्चिंग करते हुए जवानों ने 7 किलो वजनी आईईडी बरामद किया. जिसके बाद जवानों ने मौके पर ही आईडी बम को निष्क्रिय कर दिया. जिसका वीडियो भी जवानों ने अपने मोबाइल फोन पर कैद किया है.