छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सुकमा में कोबरा बटालियन के जवानों ने 7 किलो के आईईडी को किया निष्क्रिय - सुकमा में आईईडी को किया निष्क्रिय

कोबरा बटालियन के जवानों ने मीनपा के जंगलों से नक्सलियों के प्लांट किया एक आईईडी बरामद किया है. 7 किलो के आईईडी को सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित ग्राम मीनपा के जंगलों से बरामद कर निष्क्रिय किया.

Cobra battalion soldiers diffuse 7 kg IED in sukma
आईईडी को किया निष्क्रिय

By

Published : May 4, 2021, 10:57 PM IST

सुकमा: कोबरा बटालियन के जवानों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया है. जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए 7 किलो के आईईडी को सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित ग्राम मीनपा के जंगलों से बरामद किया. उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. जिसका वीडियो भी जवानों ने कैद किया है. नक्सली अक्सर सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी प्लांट करते हैं. बता दें कई बड़ी घटानाओं को आईईडी के जरिए ही नक्सलियों ने अंजाम दिया है.

आईईडी को किया निष्क्रिय

सुकमा के अंदरूनी क्षेत्रों में जगह-जगह आईईडी नक्सलियों ने प्लांट किया है. हमेशा की तरह नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बल के जवान अंदरूनी क्षेत्रों में सर्चिंग पर निकले हुए थे. इसी दौरान मीनपा के जंगलों में सर्चिंग करते हुए जवानों ने 7 किलो वजनी आईईडी बरामद किया. जिसके बाद जवानों ने मौके पर ही आईडी बम को निष्क्रिय कर दिया. जिसका वीडियो भी जवानों ने अपने मोबाइल फोन पर कैद किया है.

यहां हो चुका नक्सली हमला

मीनपा वही इलाका है जहां बीते साल पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बड़ी मुठभेड़ हुई थी. जिसमें 17 जवान शहीद हो गए थे. यह क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है.
जवानों की इस कार्रवाई को सुकमा पुलिस एक बड़ी सफलता मान रही है. क्योंकि लगातार IED बम से जवानों को नुकसान भी होता दिख रहा था. लेकिन जवानों नक्सलियों के मांद में घुसकर आईईडी बरामद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details