छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कम्युनिकेशन टीम का चीफ नक्सली गिरफ्तार, कोरोना संक्रमण का इलाज कराने जा रहा था अस्पताल

कई नक्सली लीडर इन दिनों कोरोना महामारी से पीड़ित है. जिसका इलाज कराने नक्सली इधर-उधर भाग रहे हैं. छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना में पुलिस ने एक इनामी नक्सली को गिरफ्तार(naxali arrested ) किया है. कोरोना पॉजिटिव नक्सली इलाज के लिए अस्पताल लाया जा रहा था, इसी दौरान पुलिस ने उसे धर दबोचा है. उसके साथ उसके ड्राइवर को भी पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस नक्सली से ​पूछताछ कर रही है.

By

Published : Jun 2, 2021, 4:38 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 9:17 AM IST

Chief Naxali of communication team arrested in sukma
चीफ नक्सली गिरफ्तार

सुकमा:सुकमा सीमा से लगे तेलंगाना (Telangana) में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के कम्युनिकेशन टीम के चीफ ( Chief Naxali of communication team) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली सोबराय उर्फ गड्डम मधुकर कोरोना संक्रमित (naxali corona positive) है और इलाज कराने अस्पताल जा रहा था. इसी दौरान पुलिस के नक्सली और उसके ड्राइवर को धर दबोचा है.

इससे पहले भी कई नक्सलियों के कोरोना से संक्रमित होने की खबर आई थी. जिसपर छत्तसीगढ़ पुलिस ने कहा था कि अगर नक्सली सरेंडर करते हैं तो वे सभी का इलाज कराएंगे. इसके बाद कई नक्सलियों ने सरेंडर भी किया था. जिनका इलजा कराया गया है.

कांकेर में भी नक्सल दंपति मिले थे कोरोना संक्रमित

अभी हाल ही में कांकेर में एक नक्सल दंपति ने तबीयत खराब होने के बाद कामतेड़ा BSF कैंप में संपर्क किया था. दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. नक्सलियों का इलाज कांकेर कोविड हॉस्पिटल में कराया गया था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि बड़ी संख्या में नक्सली कोरोना संक्रमण से ग्रसित हैं. आईजी ने भी कहा है कि कई बड़े कैडर के लीडर्स को भी कोरोना हुआ है.

केशकाल मुठभेड़ में मारे गए 2 नक्सलियों की हुई पहचान, 5-5 लाख का इनाम था घोषित

कोरोना की चपेट में नक्सली

छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने हाहाकार मचाया हुआ है. दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के इलाके भी इससे अछूती नहीं है. बीते दिनों पुलिस ने 100 से ज्यादा नक्सलियों के कोरोना संक्रमित होने का दावा किया था. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने दावा किया था कि कई बड़े लीडर समेत 100 से ज्यादा नक्सली कोरोना की चपेट में है. जिससे गांवों में कोरोना का खतरा बढ़ गया है. दंतेवाड़ा SP का कहना था कि नक्सलियों के कोरोना और फूड प्वॉइजनिंग से पीड़ित होने की खबर विश्वस्त सूत्रों से मिली है. यदि ऐसा है तो अंदरूनी गांवों के ग्रामीणों के लिए भी बड़ा खतरा है. दंतेवाड़ा SP अभिषेक पल्लव ने इसकी पुष्टि की थी.

नक्सलियों का दावा: तेलंगाना में कोरोना से नहीं पुलिस प्रताड़ना से हुई नक्सली कमांडर की मौत

आईजी ने कहा- सरेंडर करेंगे तो इलाज कराएंगे

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने भी कहा है कि सरेंडर करने वाले नक्सलियों का इलाज पुलिस कराएगी. आईजी ने ये भी कहा है कि नक्सलियों के कई बड़े लीडर भी कोरोना की चपेट में हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस को नक्सलियों का एक पत्र भी मिला है, जिसमें कई नक्सलियों के कोरोना से संक्रमित होने की बात लिखी हुई है.आईजी सुंदरराज पी ने दावा किया कि 12 से अधिक बड़े नक्सली लीडर्स को भी कोरोना होने की जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली है. उन्हें इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में उन तक दवाई और वैक्सीन पहुंचे, इसकी जद्दोजहद में वे जरूर लगे हुए हैं, लेकिन पुलिस उनकी इस चाल को कामयाब नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि बस्तर संभाग के नक्सली क्षेत्रों में नाकेबंदी जारी है. इसके कारण नक्सलियों को दवाईयां और लॉजिस्टिक फूड सप्लाई नहीं हो पा रही है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 9:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details