सुकमा:नक्सली, संतो उर्फ रामी ने छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर नक्सलियों के लिए चलाई जा रही पुनर्वास नीति और पूना नार्कोम (गोंडी भाषा में नई सुबह) अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया. सुकमा पुलिस अधिक्षक सुनील शर्मा ने बताया " पूना नारकोम अभियान के तहत नक्सलियों को हिंसा के रास्ते से हटाने और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. सरेंडर महिला नक्सली पर 5 लाख रुपये का इनाम था. आमदई स्थानीय गुरिल्ला दस्ते (एलजीएस) की कमांडर था. साथ ही माओवादियों के पूर्वी बस्तर संभाग के तहत आमदई क्षेत्र समिति की सदस्य भी थी.
सुकमा में 5 लाख की इनामी नक्सली का सरेंडर:पुलिस अधीक्षकशर्मा ने आगे बताया " आत्मसमर्पित महिला नक्सली साल 2003 में नक्सली संगठन से जुड़ी थी. बस्तर संभाग के नारायणपुर और कोंडागांव जिलों में नक्सली संबंधित कई घटनाओं में शामिल थी. राज्य सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा."
Naxalite arrested in Sukma: सुकमा पुलिस ने चार नक्सलियों को किया गिरफ्तार