सुकमा\कांकेर:- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने के बाद नक्सलियों की गतिविधियां व सुरक्षाबल के जवानों का नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन भी तेज हो गया है. लगातार अंदरूनी इलाकों में जवान नक्सलियों के प्रभाव इलाके में घुस रहे हैं और नक्सलियों के कैम्प व स्मारक को ध्वस्त कर रहे हैं. सुकमा में फोर्स को बड़ी सफलता मिली है.
नक्सल कैंप ध्वस्त: डीआरजी के जवानों को सर्चिंग के लिए सुकमा जिले के तुमलपाड़ इलाके में रवाना किया गया था. सर्चिंग अभियान के दौरान जवान नक्सलियों के डेरे तक पहुंच गए. जवानों की आहट पर नक्सली कैम्प छोड़कर भाग खड़े हुए. जवानों ने नक्सली कैम्प पर धावा बोला. और उनके कैम्प को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया. साथ ही जवानों ने नक्सलियों के कैम्प से दैनिक उपयोग की कई सामग्री व नक्सल सामग्री भी बरामद किया है. फिलहाल जवानों को सर्चिंग अभियान इलाके जारी है.
सुकमा में इनामी नक्सली गिरफ्तार: एक दिन पहले ही जवानों को नक्सलियों मोर्चे पर एक सफलता मिली थी. सुकमा जिले के अंदरूनी इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान 5 लाख के इनामी माओवादी सहित 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में DRG और जिला बल को संयुक्त कार्रवाई के लिए बंडेमपारा, सिगनपारा, बुरदापारा, सिरसेट्टी व आसपास के जंगलों रवाना किया गया था. अभियान के दौरान बुरदापारा के जंगल में 8-10 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता देख भागने का छिपने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच पुलिस पार्टी ने घेराबंदी करके एक व्यक्ति को धर दबोचा. जिनसे पूछताछ में अपना नाम वंजाम हिड़मा थाना पामेड़ जिला बीजापुर का निवासी बताया.
नक्सली के कब्जे से 1 टिफिन बम 5 किलो वजनी, 3 जिलेटिन रॉड, 5 डेटोनेटर, 10 फिट कोडेक्स वायर, 50 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, मेडिसिन व अन्य नक्सल सामग्री बरामद किया गया है. गिरफ्तार नक्सली पामेड़ एरिया कमेटी के अंतर्गत जनताना सरकार अध्यक्ष व एसीएम के पद पर पदस्थ था. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत धारा 147,148,120 बी , 4 ख विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है. यह नक्सली विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है.
DRG व जिला बल की टीम को जग्गावरम, कोलईगुड़ा, डब्बाकोंटा व आसपास के जंगलों में रवाना किया गया था. अभियान के दौरान जग्गावरम के जंगल में 1 संदिग्ध व्यक्ति को भागने के दौरान पकड़ा गया. जिसने पूछताछ में अपना नाम कवासी पांडु नक्सल संगठन ने डब्बाकोंटा पंचायत अंतर्गत कृषि शाखा अध्यक्ष के पद पर पदस्थ होना बताया. जिसका आपराधिक रिकॉर्ड चेक करने पर कोलईगुड़ा कैम्प निर्माण के दौरान पुलिस पार्टी पर हमला करना शामिल था. आरोपी के निशानदेही पर जग्गावरम के जंगल से 5 जिंदा कारतूस, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, जिलेटिन रॉड, टिफिन डब्बा बरामद किया गया. थाना भेज्जी में अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया
जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार: सुकमा के साथकांकेर में भी पुलिस को नक्सल मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. कांकेर पुलिस ने फिर एक बार जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया है. कांकेर पुलिस ने साल के आखिरी महीने दिसम्बर में 7 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार किए गए है. कांकेर पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि थाना छोटेबेठिया क्षेत्र अंतर्गत जनमिलिशिया सदस्य शंकर उर्फ सनकेर नुरेटी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बेचाघाट से छोटेबेठिया सड़क में चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इससे पहले कांकेर पुलिस ने 22 दिसम्बर को 2 जनमिलिशिया सदस्य गिरफ्तार किया गया था. जनमिलिशिया सदस्य BSF जवान की हत्या और ग्रामीण की हत्या में शामिल थे. इसी तरह पुलिस ने 16 दिसम्बर को 4 जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार किया था ये जनमिलिशिया सदस्य IED ब्लास्ट की घटना में शामिल थे. इसके अलवा दिसम्बर महीने में ही पुलिस ने 1 लाख के इनामी नक्सली को भी गिरफ्तार किया है.