सुकमा: आए दिन ड्राइवरों की लापरवाही की वजह से कई बड़े सड़क हादसे होते हैं. और कई लोगों की जान चली जाती है. देश में सबसे ज्यादा मौतें सड़क दुर्घटनाओं से हो रही है. सुकमा में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां एक कार ड्राइवर नींद में ड्राइविंग कर रहा था. इस दौरान उसे झपकी आई जिससे कार नदी में जा गिरी. कार में कुल 5 लोग सवार थे. इस हादसे में 5 लोगों की जान बाल-बाल बच गई.
कार कोंटा से होते हुए ओड़िशा के मलकानगिरी जा रही थी. लेकिन सुकमा के एर्राबोर के पास कार नदी में जा गिरी. स्थानीय लोगों की मदद से कार में सवार लोगों को बचाया गया. सभी कार सवार सुरक्षित बताए जा रहे हैं
पढ़े: दिल्ली में प्रदूषण से निपटने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया ये आइडिया
बताया जा रहा है कि कार ड्राइवर नींद में था और उसकी झपकी से यह घटना घटी. वहीं इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है.
गाड़ी चलाते समय ये सावधानी बरतें
- ड्रिंक एंड ड्राइव न करें.
- सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाएं.
- नींद आने पर गाड़ी रोक लें.
- गाड़ी को हमेशा बांए तरफ चलाएं.
- जल्दबाजी में गाड़ी न चलाएं.
- मोबाइल पर बात करते- करते वक्त गाड़ी न चलाएं.
- गाड़ी चलाते-चलाते मोबाइल का इस्तेमाल न करें.
- गाड़ी को टर्न करने से पहले सिग्नल दें.
- गाड़ी तेज गति में न चलाएं.
- सामने वाली गाड़ी से दूरी बना कर चलें.
- हेडफोन से म्यूजिक सुनते वक्त गाड़ी न चलाएं