सुकमा: सुकमा के चिंतागुफा में शनिवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए थे. जिनके शव रविवार को जिला मुख्यालय लाए गए. पोस्टमार्टम के बाद शवों को जिला अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया है. मारे गए दोनों नक्सलियों की पहचान वंजाम भीमा और कवासी सोमा के रूप में हुई है.
सुकमा: जिला मुख्यालय लाया गया नक्सलियों का शव
शनिवार को पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए थे. सभी नक्सलियों के शव जिला मुख्यालय लाए गए हैं.मारे गए नक्सली की पहचान जगरगुंडा एरिया कमेटी के नक्सली कमांडर के तौर पर हुई है.
सुरक्षाबलों की टीम गुरवार से पदामगुड़ा और कसालपाड में सर्चिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान सुरक्षाबलों को चिंतागुफा थाना क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली. जिसके बाद शनिवार को बुर्कापाल कैंप से एसटीएफ और डीआरजी की अलग-अलग टुकड़ियां रवाना हुई. और चिंतागुफा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दोनों नक्सली मारे गए. 1 घंटे तक चली थी मुठभेड़
हथियारों के साथ सामान बरामद
घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सली शव के साथ भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की. इसमें 2 बारह बोर की बंदूक, 7 जिंदा कारतूस, 2 बीजीएल सेल, 5 जिलेटिन रॉड, लोहा गलाने की मशीन, 5 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 बैग, 100 ग्राम गन पाउडर समेत कई नक्सल सामान शामिल है.