सुकमा: नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को नगर पालिका के 15 वार्डों के लिए बीजेपी पार्षद उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. बीजेपी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया है. नामांकन दाखिल करने के साथ ही प्रत्याशियों ने अपने-अपने वार्ड में जीत का दावा किया है.
पार्षद पद की प्रत्याशी रमाकांत नायक ने कहा कि वार्डवासियों ने दो बार पार्षद निर्वाचित किया है. जनता के सहमति पर ही एक बार फिर वार्ड पार्षद के लिए चुनावी मैदान में हूं.
गायत्री वार्ड के प्रत्यशी भुनेश्वरी यादव ने जीत का दावा करते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूर है, लेकिन पार्षद रहते हुए उन्होनें जनता से जुड़ी हर समस्या का निदान किया है. वे इस बार भी चुनौतियों का डटकर सामना करने को तैयार है.
पढ़ें : लैलूंगा नगर पंचायत: नाली-गली के साथ सड़क पानी के लिए तरस रहे हैं शहरवासी
वहीं 13 नंबर वार्ड से पार्षद प्रत्यसी लीला देवी जैन ने कहा कि पिछले पार्षद ने वार्ड ने विकाय का काम नहीं किया है. जीतने के बाद वे वार्ड में विकास कार्य करेंगे.