सुकमा:नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन बस्तर संभाग के सुकमा जिले में सुरक्षाबल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. यह मुठभेड़ सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हुई है. सुरक्षाबल के जवानों ने घटनास्थल इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है. इस मुठभेड़ की पुष्टि सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने की है.
Encounter In Sukma: शहीदी सप्ताह के दूसरे दिन सुकमा में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ - Encounter In Sukma
Martyrdom Week छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. Chhattisgarh News
मुठभेड़ के बाद भाग गए नक्सली:जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिन्नाकेड़वाल इलाके में नक्सल गतिविधि की सूचना मिलने पर DRG, कोबरा व CRPF 201 बटालियन की संयुक्त टीम को सर्चिंग के लिए क्षेत्र में रवाना किया गया था. शनिवार की सुबह जवान चिन्नाकेडवाल के जंगल मे सर्चिंग कर रहे थे. सर्चिंग के दौरान जंगल मे मौजूद नक्सलियों ने जवानों को अपनी ओर आता देख अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दिया. मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए. मुठभेड़ के बाद जवान इलाके में सर्चिंग अभियान चला रहे हैं ताकि नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके.
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह:नक्सलियों ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान बस्तर में किया है. शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सली अपने मारे गए साथियों की याद में सभाएं करते हैं. साथ ही छोटे-बड़े घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. नक्सलियों से निपटने के लिए बस्तर में सुरक्षाबल के जवानों को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है. यही कारण है कि जवान अंदरूनी इलाकों में सर्चिंग अभियान तेज करते हुए नक्सलियों की गतिविधियों को और नक्सलियों की योजनाओं को फेल करने में जुटे हुए हैं.